Vivo V30 Pro 5G Price in India & Launch Date: Design, Features, Specs Leak

Vivo V30 Pro 5G Price in India: दोस्तों Vivo कंपनी का स्मार्टफने खास कर कैमरा और डिज़ाइन के कारन भारतीय बाजार में स्मार्टफोन यूज़र्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसी को देखते हुए Vivo कंपनी ने अपने आने वाले सभी मोबाइल फ़ोन्स में कैमरा के ऊपर जमकर फोकस किया हुआ है। Vivo V30 Pro 5G बहोत जल्द इंडियन मार्किट में दस्तक देने को है तैयार, जिसमे दमदार कैमरा और बेहतरीन परफॉरमेंस से होगा लैस।


Content

  • Vivo V30 Pro 5G Price in India
  • Vivo V30 Pro 5G Launch Date in India
  • Vivo V30 Pro 5G Specification
  • Vivo V30 Pro 5G Display
  • Vivo V30 Pro 5G Camera
  • Vivo V30 Pro 5G Battery & Charger
  • Vivo V30 Pro 5G Processor

Vivo V30 Pro 5G Price in India

Vivo V30 Pro 5G Price in India के बारे में बात किया जाये तो, वीवो के आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं शेयर किया गया है इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर। लेकिन मार्किट के ताज़ा मिले खबर के अनुसार बताया जा रहा है 35 हजार से 40 हजार के बिच में शुरुआती प्राइस हो सकता है।

Pricein Details
Vivo V30 Pro 5G Price in IndiaEstimated under ₹40,000 in INR, Expected to launch in India

Vivo V30 Pro 5G Launch Date in India

वीवो के इस स्मार्टफोन के बारे में इंडियन यूज़र्स द्वारा अभी से ही काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है पिछले कुछ दिनों से Vivo V30 Pro 5G Launch Date in India को लेकर। जिसके बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है अगले महीने मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V30 Pro 5G Specification (expected)

FeaturesSpecifications
Vivo V30 Pro 5G Price in IndiaExpected to launch in India at ₹42,990 unofficial
Vivo V30 Pro 5G Launch Date in IndiaExpected to launch in India next month March, according to leaks and rumors but yet to be revealed by the company
Model NameVivo V30 Pro 5G
Display6.78-inch 3D Curved AMOLED display
2,800-nit peak brightness
2800×1260p resolution
120Hz refresh rate
Cameras
Rear50MP Main + 50MP Ultrawide + 50MP Portrait telephoto, backed by ZEISS
Front50MP selfie shooter sensor
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 SoC (4nm)
SoftwareAndroid 14-based on FuntouchOS 14
MemoryUp to 12GB LPDDR5X RAM
512GB UFS 3.1 storage
Battery5,000mAh
80W fast charging support, USB type-C port
ConnectivityNFC, 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi
Weight188 grams
Dimensions164.4mm x 75.1mm x 7.5mm
IP RatingIP54 (dust and water resistance)
ColorsBlack and Green

Vivo V30 Pro 5G Display

वीवो के आने वाले इस बेहतरीन फ़ोन में एक 3D कर्व AMOLED डिस्प्ले 6.78-इंच का दिया गया है और अच्छी तरह धुप या छओ में दिख पाने के लिए 2,800-nit का पीक ब्राइटनेस भी शामिल है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2800×1260p और स्मूथ परफॉरमेंस लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

Vivo V30 Pro 5G Display
Vivo V30 Pro 5G Display

Vivo V30 Pro 5G Camera

सोशल मिडिया के मशहूर टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने अपने X हैंडल पे शेयर करते हुए कहा है, वीवो के इस स्मार्टफोन में पहली बार ZEISS कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जायेगा, जो पहले कभी भी Vivo के V सीरीज में नहीं हुआ है।

इस स्मार्टफोन ट्रिप्पले रियर कैमरा दिया गया है। 50MP Main + 50MP Ultrawide + 50MP Portrait telephoto और साथ ही 50MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा से लैस किया जायेगा।

Vivo V30 Pro 5G Battery & Charger

बात करे इस फ़ोन के बैटरी के बारे में तो, दोस्तों इस फ़ोन में मिलता है आपको 5,000mAh का बैटरी और साथ ही 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। इसके आलावा USB type-C port भी शामिल होगा

Vivo V30 Pro 5G Battery
Vivo V30 Pro 5G Battery

Vivo V30 Pro 5G Processor

वीवो का यह फ़ोन Android 14 के साथ लॉन्च किया जायेगा साथ ही इस फ़ोन के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए MediaTek का Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है जो की 4nm तकनीक पे बेस्ड है।

Vivo V30 Pro 5G Processor
Vivo V30 Pro 5G Processor

यह भी पढ़ें

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India & Price: Design, Features Leak

Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date in India & Price: Design, Features, 120W Charging

Vivo V30 Pro 5G Price in India

Leave a Comment