Vivo X100 Pro 5G launch date confirmed in India: जैसा की आप सभी को पता होगा की vivo कंपनी हर महीने एक से बढ़कर एक धाँसू फ़ोन लांच करता रहता है. ठीक वैसे ही पिछले महीने ही चीन के अंदर Vivo X100 series लांच किया था और अब इंडिया के अंदर भी बहोत जल्द लॉन्च होने वाला है। दोनों ही मॉडल Vivo X100 एंड Vivo X100 Pro. जिसके बारे में इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ।
contents
- Vivo X100 Pro Display
- Vivo X100 Series Camera
- Vivo X100 Pro Processor
- Vivo X100 Pro Battery and Charger
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date Confirmed in India
- Vivo X100 Pro 5G price in India Flipkart
- Vivo X100 Series All Specifications
Vivo X100 Pro Display
Vivo X100 Series का डिस्प्ले जो की 1.78 इंच है जिसके अंदर 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जो 1260p रेसोलुशन बेस्ड है जिसके वजह से आपको विजिबिलिटी को लेकर कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा। और साथ ही वीडियो क्वालिटी बहोत ही शानदार और स्मूथ होने वाला है
और बात करे इसके रिफ्रेश रेट की तो इसके अंदर 120HZ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है और इसी के साथ 3000 nits का ब्राइटनेस भी दिया गया है, जिसके वजह से कही भी धुप या छाव में देखने में कोई भी प्रकार का दिक्कत नहीं आएगी।
और इसी के साथ 2160HZ PWM dimming, टेक्नोलॉजी का उसे किया गया है, जो आपके आँखों को ख़राब होने से बचता है। क्योकि जब आप लम्बे समय तक फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं उस टाइम आपके फ़ोन का स्क्रीन बार बार on-off होता रहता है जिसके वजह से आपका आँख ख़राब हो सकता है।
Vivo X100 Series Camera
Vivo X100 camera: बात करे इसके कैमरा की तो इसके पीछे की साइड ट्रिप्पल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है जो की स्पेशल पेरिस्कोप ज़ूम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। और साथ ही OIS(Optical Image Stabilization) का सपोर्ट भी मिल जाता है। 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल, और 60MP ज़ेइस्स सुपर-टेलीफोटो के साथ 100X ज़ूम भी दिया जाता है
Vivo X100 Pro Camera: प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX989 1-inch type sensor दिया गया है और साथ ही OIS(Optical Image Stabilization) का सपोर्ट भी मिल जाता है। 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल, और 50MP ज़ेइस्स APO सुपर-टेलीफोटो के साथ OIS का सपोर्ट दिया गया है। 32MP फ्रंट कैमरा दोनों के लिए
Vivo X100 Pro Processor
Vivo कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फ़ोन के अंदर MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का यूज़ किया है, जो की ये एक काफी पावरफुल प्रोसेसर साबित हुआ है बाजार के अंदर साथ ही वीवो का लेटेस्ट वाला V3 चिप का भी यूज़ किया गया है। Android 14
Vivo X100 Pro Battery and Charger
बात करे इसके बैटरी की तो Vivo X100 के अंदर 5000 mAh का बैटरी दिया गया है और साथ ही 120W का फ़ास्ट चार्जिंग, जबकि Vivo X100 pro में 5400 mAh का बैटरी और 100W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।
Vivo X100 Pro 5G Launch Date Confirmed in India
Vivo ने अपने आने वाले फ़ोन Vivo X100 सीरीज जिसके बारे में फाफी टाइम से चर्चा चल रही थी, फाइनली अब जाकर ऑफिशियली डेट सामने आ चुकी है, जो की 4 January 2024 को इंडियन मार्किट के अंदर लांच होने वाला है। जिसके बारे में कई सरे न्यूज़ आर्टिकल इंटरनेट पे मिल जायेंगे
Official ✅
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 26, 2023
Vivo X100 and X100 Pro are launching in India on 4 January, 2024.#Vivo #VivoX100 #VivoX100Pro pic.twitter.com/3jv2sy5RgM
Vivo X100 Pro 5G price in India Flipkart
इंडियन मार्किट में अभी तक कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया गया है प्राइस को लेकर, लेकिन ये फ्लिपकार्ट के ऊपर लिस्ट हो चूका है और उम्मीद है के बहोत जल्द प्राइस भी सामने आ जाएगी।
Vivo X100 Series All Specifications
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Vivo X100/ Vivo X100 Pro |
RAM | 12GB/ 16GB |
Intarnal Storage | 256GB/ 512GB |
Display | 1.78-inch 8T LTPO AMOLED display, with punch hole display |
Processor and OS | MediaTek Dimensity 9300 chipset, latest vivo’s V3 chip |
Brightness | 3000 nits |
Rear Camera | Vivo X100: (50MP with OIS+50MP ultra wide+ 60MP super-telephoto camera)/ Vivo X100 Pro: (50MP with OIS +50MP ultra wide+ 50MP super-telephoto with OIS) |
Front Camera | 32 megapixel for both |
Battery | 5000 mAh/ 5400 mAh |
Charger | Vivo X100:(120-watt fast charging)/ Vivo X100 Pro:(100-watt wired fast charging, 50-watt wireless charging) |
Sim Card | dual sim |
Supported Network | 5G supported in India, 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | available |
Face Lock | available |
Color Option | Asteroid Black, Startrail Blue, and Sunset color |
Flashlight | LED |
Water Resistant | IP68 rating |
उम्मीद है आज की ये पोस्ट को पढ़ कर आपको Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसी तरह से और भी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए taazabuddy.com से जुड़े रहें