Vivo के इस शानदार फ़ोन का लॉन्च डेट हुआ कंफर्म जाने सभी फीचर्स और प्राइस 

इस शानदार स्मार्टफोन में हमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाता है

50MP Sony IMX5882 (OIS) + 2MP Bokeh कैमरा दिया जायेगा

सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी शूटर मिल जायेगा

6.67-inch AMOLED के साथ Full HD+ स्क्रीन मिल जाता है 

120Hz के साथ 1800nits पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है 

Vivo  का यह शानदार फ़ोन 21 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। 

5000mAh और 44W fast charging का सपोर्ट मिल जाता है

एक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़ोन 20 हजार के अंदर लॉन्च हो सकता है 

यह फ़ोन Android 14 के साथ लॉन्च किया जायेगा।