Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free

Best Video Editing App for Android Without Watermark Free: दोस्तों, जैसा की आप सभी को अच्छी तरह पता है, की आज के टाइम पे सभी लोग सोशल मीडिया पे Reels बना कर या फिर YouTube पे वीडियो बना कर फेमस होना चाहते हैं। चाहे किसी भी तरह से, जिसमे सबसे अहम् भूमिका निभाती है वीडियो एडिटिंग आपके वेडो को वायरल होने में, जिसमे आपको चाहिए होगा एक (Best Video Editing App for Android Without Watermark Free) जिसमे हर तरह का Effect और Transition होना बहोत जरुरी होता है, जो आपके वीडियो को बूस्ट देता है।


Content

  • Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free
  • InShot- Video Editor & Maker
  • VN- Video Editor & Maker
  • Filmora- Video Editor & Maker
  • Vita- Video Editor & Maker
  • Adobe Premiere Rush- Video Maker & Editor

तो दोस्तों आज के इस लेख में बात करेंगे (Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free) जो बिलकुल फ्री में आप युस कर पाएंगे। और आप अगर एक बढ़िया वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन चुनते हैं, तो आप यकीन मानिये आपके वीडियो एडिटिंग में काफी सुधार हो जायेगा। जो आपको हेल्प करेगा आपके वीडियो को वायरल होने में

Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free

1. InShot

InShot एक मात्र ऐसा एप्लीकेशन है जिसको वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। खास कर एंड्राइड यूज़र्स के द्वारा, जिसका Download 500M से भी ज्यादा है। Play Store के ऊपर, इस एप्लीकेशन की खास बात ये है, की सभी प्रीमियम फीचर्स बिलकुल फ्री में दिया जाता है। जिसके अंदर तीन तरह का एडिटिंग कर सकते हैं जैसे वीडियो, फोटो, और कॉलेज एडिटिंग ये सब कुछ दिया जाता है।

इसके आलावा वीडियो के अंदर भी सभी तरह का चाहे वो Long Video हो या Short Video या फिर Reels सभी फॉर्मेट में एडिटिंग सपोर्ट करता है। और एक बेहतर वीडियो रेंडर कर के देता है, इसके आलावा ये बिलकुल भी लैग नहीं करता है साथ ही इसका रेंडरिंग टाइम भी बहोत कम लगता है बाकियों के मुकाबले

InShot video editing app
InShot video editing app

InShot एप्लीकेशन में जब आप पहली बार इंटर करेंगे तो वहां पे आपको दिखेगा Watermark जिसको देख कर घबराना बिलकुल भी नहीं है। क्योंकि Watermark तो दिखेगा लेकिन आपको उस Watermark के ऊपर ही क्लिक करना है, और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो दो ऑप्शन खुलेगा।

पहला InShot Pro मतलब इसका Subscription लेने को कहा जा रहा है, और दूसरा जस्ट उसके निचे में ही होगा Free Remove बस इसके ऊपर ही क्लिक करना है। और क्लिक करते ही एक 30 सेकंड का ऐड आएगा, उसको देख लेना है उसके बाद अपने आप ही वो Watermark हट जायेगा फिर आप सभी प्रीमियम फीचर्स का आनंद ले पायेगें।

InformationDetails
Release Date5 March 2014
Minimum Android Version Required7.0 or higher
Play Store Downloads500M+
Play Store Rating (as of now)4.7
Play Store Reviews19M
Founder of InShotAzhar Iqubal
Founder’s OriginBihar, India

2. VN

दोस्तों VN एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका यूज़र इंटरफ़ेस काफी Simple और easy to use है। जिसको कोई भी बहोत ही आसानी से युस कर सकता है। जिसका Download 100M से भी ज्यादा है play store पे, जो बिलकुल फ्री है और नाही इसमें कोई भी Watermark दिखेगा। साथ ही इस एप्लीकेशन के द्वारा Multi layer के साथ-साथ प्रोफेशनल वीडियो effect और सभी तरह का transition भी युस करने को मिल जाता है।

VN video editing app
VN video editing app
InformationDetails
Release Date4 May 2018
Minimum Android Version RequiredAndroid 6.0 or higher
Play Store Downloads100M+
Play Store Rating (as of now)4.5
Play Store Reviews2M
Origin of the AppNew York City, United States

3. Filmora

Filmora सबसे पहले डेस्कटॉप और कंप्यूटर के लिए ही आया था। लेकिन पिछले कुछ सालों से शॉर्ट वीडियो का चलन बहोत ज्यादा बाद गया है। जो की शॉर्ट वीडियो सबसे ज्यादा मोबाइल पे हो एडिट किया जाता है। जिसको देखते हुए Filmora ने भी मोबाइल एप्लीकेशन को लॉच कर दिया तब से ही Filmora लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा। लेकिन Filmora को युस करना थोड़ा सा डिफिकल्ट होता है, खास कर नए लोग के लिए लेकिन एक बार आप इसको युस करना सिख जातें हैं तो इसमें काफी हाई क्वालिटी का वीडियो एडिटिंग किया जा सकता है।

Filmora
Filmora
InformationDetails
Company Founding Year2003
Minimum Android Version RequiredAndroid 7.0 and above
Founder of FilmoraMr. Tobee Wu
Filmora OriginShenzhen, China
Play Store Downloads50M+
Play Store Rating (as of now)4.6
Play Store Reviews867K

4. Vita

Vita एप्लीकेशन भी Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free के लिस्ट में आता है। जिसका यूज़र इंटरफ़ेस काफी easy to use है, जिसका सभी फीचर्स लगभग InShot के जैसा ही है। और बिलकुल Watermark free एप्लीकेशन है, जिसमे आसानी से youtube video भी एडिट किया जा सकता है जिसको play store पे 100M से भी ज्यादा downloading है, जिसमे ग्लिच और ब्लिंग इफ़ेक्ट भी शामिल है जो की सबसे जयदा ये इफ़ेक्ट को युस किया जाता है रील्स एडिटिंग में

Vita video editing
Vita video editing
InformationDetails
Release DateDec 26, 2019
Minimum Android Version Required8.0 and above
Play Store Downloads100M+
Play Store Rating (as of now)4.3
Play Store Reviews768K
Founder of VitaPatrick McErlean
Founder’s OriginUnited Kingdom

5. Adobe Premiere Rush

Adobe Premiere Rush ये एप्लीकेशन मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए बनाया गया है, हालांकि Adobe कंपनी बहोत ही फेमस है। All over World में अपने डेस्कटॉप और कंप्यूटर के लिए Adobe Premiere Pro नाम से जो की सॉफ्टवेयर का नाम है। यहाँ तक की फिल्मी दुनिया में भी इसी Adobe Premiere Pro का युस कर के फिल्म एडिटिंग किया जाता है

Best Video Editing App for Android Without Watermark Free
Adobe Premiere Rush

तो वही सेम चीज शार्ट वीडियो का सोशल मीडिया पे बूम को देखते हुए Adobe वालो ने भी Adobe Premiere Rush नाम से मोबाइल पे एडिटिंग करने वालो के लिए इस एप्लीकेशन को Launch कर दिया। जिसमे सभी तरह का फीचर्स उपलब्ध है, हर एक ट्रांजीशन और इफ़ेक्ट जो कुछ भी एडिटिंग के लिए चाहिए होता है साथ ही ये वॉटरमार्क फ्री भी है

InformationDetails
Release DateOctober 2018
Minimum Android Version RequiredAndroid 9.0 and above
Play Store Downloads5M+
Play Store Rating (as of now)4.0
Play Store Reviews33K
Creator of Adobe Premiere RushAdobe Company
Adobe’s ReputationKnown for video editing software for desktop

यह भी पढ़ें

OnePlus ने पहली बार किया बजट फ़ोन लॉन्च, इतनी कम कीमत पे, मार्केट में मचा तबाही

दोस्तों उम्मीद करता हूँ के आज के लेख में बताया गया Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free के बारे में पढ़ कर और साथ ही Top 5 Best Video Editing App for Android Without Watermark Free से जुड़ी सभी जानकारी अच्छी तरह मिल पायी होगी, इसी तरह और भी जानकारी के लिए हमारे taazabuddy से जुड़े रहें, धन्यवाद

Leave a Comment