Nothing Phone 2a Price in India: Nothing ने हाल ही में पिछले साल जुलाई के महीने में Nothing Phone 2 लॉन्च किया था। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था, स्पेशल्ली अपने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन को लेकर, जो थोड़ा कॉस्टली भी था। जिसके वजह से काफी यूज़र्स जिनके पास बजट कम था वो नहीं ले सके। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए Nothing कंपनी ने अपने पिछले फ़ोन Nothing Phone 2 से थोड़ा कम कीमत पे इस फ़ोन को लाएगा।
Content
- Nothing Phone 2a Price in India
- Nothing Phone 2a Specification
- Nothing Phone 2a Display
- Nothing Phone 2a Camera
- Nothing Phone 2a Battery & Charger
- Nothing Phone 2a Processor
- Nothing Phone 2a Launch Date in India
जिसको सभी लोग आसानी से खरीद सकेंगे जो की एक 5G Phone होगा। और इस फ़ोन का डिज़ाइन पिछले फ़ोन से और भी आकर्सक होने वाला है। जिसके बारे में आज के इस लेख में बात करेंगे साथ ही Nothing Phone 2a Price in India से जुड़ी जानकारी के बारे में भी देखेंगे।
Nothing Phone 2a Price in India
Nothing Phone 2a Price in India के बारे में नथिंग फ़ोन कंपनी की तरफ से फ़िलहाल कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन कोई सारे मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार February महीने में 27 तारीख को MWC(Mobile World Congress) 2024 होने वाला है। जिसमे प्राइस के बारे में खुलासा किया जायेगा और भी बाकि सभी फीचर्स और डिटेल्स के बारे में बताया जायेगा ऑफिसियल तौर पे
Price | in Details |
---|---|
Nothing Phone 2a Price in India | Under Rs. 30,000 expected in INR |
Nothing Phone 2a Specification
Nothing Phone 2a में आपको काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलने वाला है, जैसे की सबसे शानदार इसका ड्यूल रियर कैमरा जो 50MP+ 50MP का दिया गया है, जो की एक सैमसंग के तरफ से आने वाला सेंसर को युस किया गया है। और कई अच्छे फीचर्स मिल जाता है, जो निचे दिए गए टेबल में मेंशन किया गया है।
Nothing Phone (2a) Specifications (Rumoured) | Details |
---|---|
Display | 6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, Punch Hole Display |
Processor | MediaTek Dimensity 7200, (4 nm based Fabrication) |
OS(Operating system) | Nothing OS 2.5 based on Android 14 |
RAM and Storage | 8GB + 128GB, 12GB + 256GB variants |
Cameras | 50MP Samsung ISOCELL S5KGN9 primary + 50MP ISOCELL JN1 ultra-wide + 16MP front camera |
Battery | 4,290mAh, 45W fast charging |
Expected Price | Under Rs. 30,000 |
Launch Date | Rumoured to be unveiled at MWC 2024 on February 27th |
Fast Charging | 45W USB-PD, may not include a charger in the box |
Wireless Charging | Not expected |
Sensors | In Display Fingerprint Sensor |
Network Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 |
Nothing Phone 2a Display
दोस्तों इस फ़ोन का डिज़ाइन तो जबरदस्त होने ही वाला है, इसमें कोई सक नहीं है। लेकिन इसी के साथ 6.7-inch का एक शानदार AMOLED वाला डिस्प्ले भी दिया जायेगा जो 120Hz refresh rate को सर्प्पोर्ट करेगा, जिसमे काफी कम bazel देखने को मिलगा और साथ ही Punch Hole Display भी दिया जायेगा, जिसमे In Display Fingerprint Scanner भी शामिल होगा।
Nothing Phone 2a Camera
बात करे इस Nothing Phone 2a के कैमरा क्वालिटी के बारे में तो 50MP का एक शानदार Samsung का ISOCELL S5KGN9 सेंसर दिया जायेगा primary कैमरा के रूप में और सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का ISOCELL JN1 ultra-wide दिया जाता है। जो बहोत ही तबाही फोटो निकालने वाला है, साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसी के साथ सेल्फी के लिए 16MP का front camera मिल जायेगा।
Nothing Phone 2a Battery & Charger
इस स्मार्टफोन के अंदर दिया जायेगा 4,290mAh का बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 45W का fast charging भी मिल जायेगा, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की जब आप ये फ़ोन लेंगे तो बॉक्स के अंदर चार्जिंग Adaptor नहीं होगा, सर्फ USB type-C केबल ही रहेगा adaptor आपको अलग से खरीदना होगा Nothing के ऑफिसियल स्टोर या जिस भी शॉपिंग स्टोर पे लॉन्च होगा।
Nothing Phone 2a Processor
Nothing के तरफ से आने वाला ये स्मार्टफोन जिसके अंदर परफॉरमेंस के लिए MediaTek का Dimensity 7200 चिपसेट दिया जायेगा। जो की 4nm तकनीक पे आधारित होने वाला है, इसके आलावा Nothing के इस आने वाले फ़ोन में लेटेस्ट Android 14 भी दिया जायेगा। और कस्टम यूआई Nothing OS 2.5 दिया जायेगा जो की Android 14 पे ही आधारित होने वाला है।
Nothing Phone 2a Launch Date in India
बात करे इस Nothing Phone 2a Launch Date in India के बारे में तो अभी तक कोई भी अधिकारित तौर पर खबर जारी नहीं किया गया है। इसके लॉन्च को लेकर, लेकिन कई सारे न्यूज़ पोर्टल के द्वारा मिले तजा खबर के अनुसार बताया जा रहा है, की February 27 तारीख को लॉन्च हो सकता है MWC 2024 के साथ ही
यह भी पढ़ें
OnePlus ने पहली बार किया बजट फ़ोन लॉन्च, इतनी कम कीमत पे, मार्केट में मचा तबाही
मोटोरोला का ये अब तक का सबसे धांकर फ़ोन हुआ लॉन्च 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ, देखें फीचर्स
दोस्तों उम्मीद करता हूँ के आपको आज के इस लेख के द्वारा दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा और Nothing Phone 2a Price in India के बारे में या फिर Nothing Phone 2a Price in India से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो पाया होगा, अगर हाँ, तो आगे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद