OnePlus Nord N30 SE Price in India: OnePlus ने पहली बार किया बजट फ़ोन लॉन्च, इतनी कम कीमत पे, मार्केट में मचा तबाही

OnePlus Nord N30 SE Price in India: दोस्तों जैसा की आप सभी लोग अच्छी तरह जानतें हैं, की OnePlus का फ़ोन कितना ज्यादा डिमांड में रहता है, जो की Flagship और Mid-range के लिए ज्यादा तर प्रशिद्ध है, लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योकि, OnePlus के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है के OnePlus का फ़ोन इतनी कम प्राइस में बजट फ़ोन लॉन्च कर दिया है वो भी एक 5G Smartphone, जिसको लेकर मार्किट में चारो ओर OnePlus का ही जलवा छाया हुआ है।


Content

  • OnePlus Nord N30 SE Price in India
  • OnePlus Nord N30 SE Specification
  • OnePlus Nord N30 SE Display
  • OnePlus Nord N30 SE Camera
  • OnePlus Nord N30 SE Processor
  • OnePlus Nord N30 SE Battery & Charger
  • OnePlus Nord N30 SE Launch Date India

जिसमे 5G के साथ-साथ काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे 50MP(mega pixel) का कैमरा और 5000mAh का बैटरी और भी कई सारे बढ़िया फीचर्स मिल जाता है, तो आइये जान लेते हैं OnePlus Nord N30 SE Price in India के बारे में

OnePlus Nord N30 SE Price in India

फ़िलहाल ये फ़ोन दुबई में लॉन्च किया गया है, जिसका प्राइस AED 599 (USD 163 / Rs. 13,560 approx.) रखा गया है। (4GB+ 128GB) वेरिएंट के साथ, जो की सेम फीचर्स के साथ इंडियन मार्किट में देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके प्राइस को लेकर अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दिया गया है। पर कई सारे लीक और रयूमर के अनुसार बताया जा रहा है इसका प्राइस 15 हजार के अंदर में ही होगा।

Pricein Details
OnePlus Nord N30 SE Price in IndiaUnder Rs. 15,000 expected in INR

OnePlus Nord N30 SE Specification

SpecificationDetails
Display6.72-inch FHD+ LCD (2400 x 1080 pixels), 90Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Dimensity 6020 Octa Core, (based on 7nm fabrication)
RAM4GB LPDDR4X
Storage128GB (UFS 2.2), expandable via microSD
OS(Operating system)Android 13 with OxygenOS 13.1
Rear Camera50MP (f/1.8) + 2MP depth sensor, LED flashlight
Front Camera8MP (f/2.0)
Battery5000mAh with 33W Super VOOC Fast Charging,
USB 2.0, Type-C
Dimensions & Weight165.6 x 76 x 7.99mm; 193g
Connectivity5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC support
Other FeaturesSide-mounted fingerprint scanner, 3.5mm headphone jack, Stereo speakers
colorsBlack Satin and Cyan Sparkle
PricingAED 599 (USD 163 / Rs. 13,560 approximately.)
AvailabilityCurrently Available in the UAE (United Arab Emirates)
OnePlus Nord N30 SE Specification

OnePlus Nord N30 SE Display

OnePlus ने इस नए बजट स्मार्टफोन में भी एक बड़ी सी डिस्प्ले 6.72-inch का फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जो (2400 x 1080 pixels) स्क्रीन रेसोलुशन के साथ आता है, जिसके अंदर 90Hz का refresh rate भी मिल जाता है

जो एक अछि खासी स्मूथ परफॉरमेंस में मदद करती है। साथ ही बहोत कम bazel के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन जिसमे punch hole display भी दिया गया है।

OnePlus Nord N30 SE Display
OnePlus Nord N30 SE Display

OnePlus Nord N30 SE Camera

बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी में बारे में तो 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है और 2MP का depth sensor भी मिल जायेगा, जो की LED flashlight के साथ आता है साथ ही 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord N30 SE Camera
OnePlus Nord N30 SE Camera

OnePlus Nord N30 SE Processor

दोस्तों किसी भी स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है उस फ़ोन के अंदर युस होने वाला प्रोसेसर जिसके ऊपर ही सब कुछ निर्भर करता है, तो आप जब कभी भी एक फ़ोन लेने जाये तो प्रोसेसर का ख्याल जरूर रखें।

जो की इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है MediaTek की ओर से आने वाला प्रोसेसर Dimensity 6020 चिपसेट जो एक Octa Core वाला प्रोसेसर है, जो की आधारित है 7nm fabrication के ऊपर में साथ ही Android 13 का सपोर्ट दिया जाता है जो की OxygenOS 13.1 के साथ आता है।

OnePlus Nord N30 SE Price in India
OnePlus Nord N30 SE Processor

OnePlus Nord N30 SE Battery & Charger

OnePlus के इस बजट स्मर्टफ़ोने में बैटरी भी 5000mAh का दिया जाता है जो की एक ठीक ठाक बैकअप दे देती है। और चार्जिंग के लिए 33W Super VOOC Fast Charging दिया जाता है साथ ही USB 2.0 Type-C का सपोर्ट मिल जाता है।

OnePlus Nord N30 SE Launch Date India

बात करे इस OnePlus Nord N30 SE के Launch Date के बारे में तो, दोस्तों इस स्मार्टफोन के Launch कब तक होगा इंडियन मार्किट में इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं किया गया है, ओफ्फिसिअल तौर पर कंपनी की तरफ से, लेकिन ऐसा लीक है के February के अंत तक देखने को मिल सकता है। सभी ग्लोबल मार्किट और इंडियन के अंदर भी

यह भी पढ़ें

मोटोरोला का ये अब तक का सबसे धांकर फ़ोन हुआ लॉन्च 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ, देखें फीचर्स

Realme का ये घातक फ़ोन DSLR को कर दिया फ़ैल, देखें सभी फीचर्स

दोस्तों उम्मीद है की आज के इस लेख में दी गयी जानकारी से आपको हेल्प हुई होगी, आपको इस फ़ोन के बारे में जानकारी पा कर और साथ ही OnePlus Nord N30 SE Price in India के बारे में और OnePlus Nord N30 SE Price in India से जुड़ी हर खबर आपको मिल पाया होगा। और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, धन्यवाद

Leave a Comment