OPPO Pad Neo Price in India: Oppo का सबसे बड़ा हिट! 8000mAh बैटरी और 11.4 इंच डिस्प्ले के साथ नया टैबलेट ने भारतीय बाजार में मचाई धूम

OPPO Pad Neo Price in India: ओप्पो कंपनी की तरफ से टैबलेट लवर्स के लिए एक दमदार OPPO Pad Neo जो की मलेशियन मार्केट के अंदर 16 January 2024 को लॉन्च कर दिया है, और अब इंडियन बाजार में आने की तैयारी में है, जिसके बारे में आज के इस लेख में OPPO Pad Neo Price in India से जुड़ी हर जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे


Content

  • OPPO Pad Neo Price in India
  • OPPO Pad Neo Specs (Specification)
  • OPPO Pad Neo Display
  • OPPO Pad Neo Camera
  • OPPO Pad Neo Processor
  • OPPO Pad Neo Battery and Charger
  • OPPO Pad Neo Launch Date in India

OPPO Pad Neo Price in India

मलेशियन मार्केट के हिसाब से फ़िलहाल Rs. 21,185 है (6GB + 128GB) Wi-Fi version का और (8GB + 128GB) LTE version का Rs. 24,720 हैं, लेकिन इंडियन मार्किट में अभी तक कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है, इस टैबलेट के प्राइस को लेकर, लेकिन कई सारे टिपस्टर वेबसाइट के द्वारा बताया जा रहा है, की इंडियन मार्किट में भी लगभग 21 हजार से शुरुआती प्राइस हो सकता है

Pricein Details
OPPO Pad Neo Price in IndiaRs. 21,490 Expected in INR

OPPO Pad Neo Specs (Specification)

दोस्तों ये ओप्पो की तरफ से आने वाला टैबलेट OPPO Pad Neo जो की दो तरह के वेरिएंट में होने वाला है, जिसमे (6GB + 128GB) Wi-Fi version जो की स्टार्टिंग वेरिएंट होगा और दूसरा (8GB + 128GB) LTE version होगा इसके आलावा और भी कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, जो की निचे टेबल में सब कीच मेंशन किया गया है

CategorySpecification
Size and Weight
Heightapprox. 255.12mm
Widthapprox. 188.04mm
Thicknessapprox. 6.89mm
Weightapprox. 538g
Storage
Wi-Fi Version6GB + 128GB
LTE Version8GB + 128GB
RAM TypeLPDDR4X
ROM TypeUFS2.2
External MemoryYes, Supported
Display
Size11.4 inches
Screen Ratio86.4%
Resolution2408×1720
Refresh Rate90Hz
Touch Sampling Rate180Hz
Color Gamut96% NTSC
Color Depth1 billion colors (8bit + 2bit)
Pixel Density260 PPI
Brightness400nits
PanelLCD (LTPS)
Camera
Rear8MP; f/2.0; FOV 78°
Front8MP; f/2.0; FOV 78.2°
Shooting ModeRear: Photo, Video, Panorama, Time-lapse, Sticker, Text scanner.
Front: Photo, Video, Panorama, Time-lapse, Portrait.
Video
Rear1080P/720P@30fps; Support EIS Stabilization
Front1080P/720P@30fps
Chips
CPUMediaTek Helio G99
CPU Speed CoresOcta cores Processor
Architecture64 bit
GPUArm Mali-G57 MC2
Battery
Battery8000mAh
Fast Charge33W SUPERVOOCTM
Biometrics
Facial RecognitionSupported
SensorsGeomagnetic sensor, Light sensor, Acceleration sensor, Gyroscope, Hall sensor
Connectivity
WLANWi-Fi 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n/ WLAN 2.4G/WLAN 5.1G/WLAN 5.8G
BluetoothBluetooth V5.2
Bluetooth Audio CodecSBC, AAC, aptX, aptX HD, and LDAC
USB InterfaceUSB Type-C
Headphone JackType-C
Operating SystemAndroid 13, ColorOS 13.2
Location Technology
GNSSGPS, BEIDOU, GLONASS, and GALILEO supported
Frequency AntennaGPS: L1, BEIDOU: B1I, GLONASS: G1, GALILEO: E1
OPPO Pad Neo

OPPO Pad Neo Display

ओप्पो के इस शानदार टैबलेट में एक बड़ा सा 11.4 inches का LCD स्क्रीन दिया गया है और 2408×1720 का स्क्रीन रेसोलुशन भी शामिल है, जिसके अंदर 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जो की एक अच्छी परफॉर्मेंस के बहोत जरुरी है साथ ही 180Hz का टच शैम्पलिंग और 86.4% का स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ भी दिया गया है

OPPO Pad Neo Display
OPPO Pad Neo Display

OPPO Pad Neo Camera

बात करे इस इस OPPO Pad Neo के कैमरा के बारे में तो इस टैबलेट में आपको मिलते हैं 8MP का रियर कैमरा जो Electronic image stabilization (EIS) के सपोर्ट के साथ आता है, जो 1080P/720P@30fps इन सभी फ्रेम रेट पे वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए कैपेबल है और फ्रंट कैमरा भी सेम 8MP के साथ आता है और वीडियो रिकॉर्डिंग भी

OPPO Pad Neo Price in India
OPPO Pad Neo Camera

OPPO Pad Neo Processor

Android 13 के साथ आने वाला ये ओप्पो का टैबलेट जिसके अंदर MediaTek का Helio G99 प्रोसेसर का युस किया गया है, जो आठ cores के साथ आता है, इसी के साथ 64 bit का Architecture पे बेस्ड है, जो की एक अच्छा खासा परफॉर्मेस निकल कर देती है, साथ ही कस्टम यूआई ColorOS 13.2 मिल जाता है

OPPO Pad Neo Processor
OPPO Pad Neo Processor

OPPO Pad Neo Battery and Charger

सबसे अच्छी बात इस टैबलेट की ये है की इसके अंदर एक बिग बैटरी जो 8000 mAh का दिया गया है, जो 33W का SUPER VOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है साथ ही USB Type-C का सपोर्ट भी शामिल है

OPPO Pad Neo Battery and Charger
OPPO Pad Neo Battery and Charger

OPPO Pad Neo Launch Date in India

दोस्तों बात करे इस टैबलेट की लॉन्च डेट को लेकर तो ऐसा खबर आ रही है, के साल 2024 के जुलाई महीने से पहले पहले देखने को मिल सकता है जो unofficial तौर पर है, लेकिन ऑफिसियल तौर पर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है ओप्पो कंपनी की तरफ से

यह भी पढ़ें

सैमसंग का ये धाकड़ 5G फोन! 5000 mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, कीमत बस इतनी

Realme का ये घातक फोन iPhone 15 को देगा टक्कर! पेरिस्कोप कैमरा से भरपूर धमाकेदार फीचर्स

दोस्तों उम्मीद है की आज के इस लेख को पढ़ कर आपको OPPO Pad Neo Price in India के बारे में और OPPO Pad Neo Price in India से जुड़ी सभी चीज के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पायी होगी, अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, धन्यवाद

Leave a Comment