Tata Harrier EV Launch Date: ब्रेकिंग न्यूज़: टाटा का हैरियर EV बहोत जल्द करेगी एंट्री, जो चलेगा 500km मात्र सिंगल चार्ज पे

Tata Harrier EV Launch Date: जैसा की आप सभी को पता होगा की टाटा मोटर्स कंपनी भारत के अंदर काफी टाइम से अपना एक अलग पहचान बनाये हुआ है अपने प्रोडक्ट के वजह से खास कर कार की दुनिया में, जिसमे सेफ्टी को लेकर काफी ज्यादा धयान दिया जाता है। वैसे में फिर एक बार आपके सामने Tata Harrier EV मॉडल बहोत जल्द लांच होने वाला है।


Content

  • Tata Harrier EV Launch Date
  • Tata Harrier EV Price in India
  • Tata Harrier EV Battery and Range
  • Tata Harrier EV Safety Features
  • Tata Harrier EV Features
  • Tata Harrier EV Design
  • Tata Harrier EV Interior

अगर बात करे इसके पिछले कुछ रिकॉर्ड की तो इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में लगभग 75% के करीब केवल टाटा ने ही रिज़र्व किया हुआ है, जिसमे सबसे ज्यादा बिकने वाला कार Tata Nexon EV है। ऐसे में टाटा की तरफ से दो और EV मॉडल बहोत जल्द लांच होने वाला है, जिसका नाम है Tata Harrier EV and Tata Safari EV

Tata Harrier EV Launch Date

बात करे इसके लांच डेट के बारे में तो अभी तक तो कोई भी कंपनी की तरफ से ऑफिशल अपडेट नहीं जारी किया गया है, लेकिन कई सारे न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की Tata Harrier EV साल 2024 के सेकंड या थर्ड क्वाटर में लांच हो सकता है, ऐसा अनुमान है।

Tata Harrier EV Launch Date
Tata Harrier EV Launch Date

Tata Harrier EV Price in India

जैस की वर्तमान हैरियर का प्राइस 15.49 लाख से लेकर 26.44 लाख तक है, इसी के हिसाब से आने वाला टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक का प्राइस 22 लाख से लेकर 26 लाख के बिच हो सकता है, ऐसा अनुमान है।

Tata Harrier EV Battery and Range

जैसा की आप सभी ने हैडिंग में ही पढ़ा होगा की ये 500 km तक सिंगल चार्ज में चलने वाला है ये बिलकुल सच है लेकिन इसके अलावा ऐसा भी खबर आ रही है के इसमें दो वेरिएंट हो सकता है एक मीडियम रेंज और दूसरा लॉन्ग रेंज। जैसा की वर्तमान में टाटा नेक्सॉन के अंदर 465 किलोमीटर की रेंज मिलता है, लॉन्ग वेरिएंट में

Tata Harrier EV Safety Features

टाटा हैरियर EV के अंदर बहोत सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, जैसे की ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, टाइम से बहार जाने पर वार्निंग, रियर क्रूज ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ADAS safety suite, जो की करंट मॉडल हरियर में भी दिया गया है इसी के साथ आगे और पीछे टकराव से बचाव सेंसर और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल इत्यादि। ये सभी सेफ्टी फीचर मिल जाते है।

Tata Harrier EV Features and Specifications

वैसे तो लगभग सभी फीचर्स बराबर ही ही लेकिन जो भी फीचर्स में बदलाव किये गए है चलिए उसपे थोड़ा नजर डालते है जो की निचे दिए गए टेबल में दिख जायेगा।

Tata Harrier EV Features
Tata Harrier EV Features
Features NameDetails
Interior12.3-inch touch screen
10.25-inch digital driving display, Android Auto
Apple Carplay connectivity, Panoramic Sunroof
wireless charging system for smartphone, Dual zone climate control
Height adjustment seat for driver, Ambien light, Air purifier and JBL sound system
Exterior
LED DRL with Characteristic LED tail lamp
New head light, Fog light, New grill
LED tail light in back side too
speed plate in silver color in the front side
Safety Features
ADAS safety suite, Automatic emergency breaking system
Rear cruise traffic alart, Blind spot monitoring, back and front sensor
Adaptive cruise control, traffic jam assist, lane keeping assist
Battery and Range
Tata Harrier will runs 500km in single charge
it will be in two varients (medium range and long range) not sure but expected
Tata Harrier Engine Harrier EV is based on Gen2 architecture and alos featurea an AWD configuration
Tata Harrier EV Price in India22 lacs to 26 lacs (expected)
Tata Harrier EV Launch Datesecond or third quarter in 2024 (expected)

Tata Harrier EV Interior

टाटा हैरियर के अंदर बहोत सारे सुविधाएं दी जाती है जैसे की 12.3 इंच टच स्क्रीन साथ सी 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इसी के साथ एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे। इसके आलावा और भी बेहतरीन फीचर्स मिलते है जैसे पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, मोबाइल के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ड्राइवर के लिए हाइट एडजेस्टमेंट सीट, एयर प्यूरीफायर , एम्बिएंट लाइटिंग, जेबीएल साउंड सिस्टम, इसके आलावा और भी बहोत सारे अन्य फीचर्स भी मिल जाते है।

Tata Harrier EV Exterior

बात करे इसके बहरी डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में तो दोस्तों लगभग बहरी डिज़ाइन सेम ही देखने में लगेगा लेकिन थोड़ा बहोत लुक वाइज चेंज करने की जरूर कोशिस की गयी है जैसे की आगे की डैशबोर्ड को कर्भ, LED DRL के साथ नई हेड लाइट, फोग लाइट, नई ग्रिल और फ्रंट साइड से निचे की ओर सिल्वर कलर में स्पीड प्लेट मिल जाते हैं। बैक साइड में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकतें है जैसे LED टेल लाइट और स्पॉट लैंप माउंट

Read more

Leave a Comment